MP के उपेन्द्र द्विवेदी ने संभाली थलसेना की कमान, कहा-नेतृत्व करना सौभाग्य की बात
Upendra Dwivedi: सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने अपना कार्यभार संभालने के बाद कहा 'मेरे लिए ये अत्यंत गर्व और सम्मान का अवसर है कि मुझे भारतीय थलसेना का नेतृत्व करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. भारतीय सेना के गौरवशाली परंपरा हमारे सैनिकों के बलिदान और योगदान की बुनियाद पर आधारित है. इस पर मैं उन वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों की आहुति दी है. आज भारतीय थलसेना आधुनिकीकरण के पद पर अग्रसर है. इस दिशा में आत्मनिर्भरता को पूर्णता हासिल करने के लिए भारत सेना हमेशा तैयार है. मैं देश और भारतीय नागरिकों को विश्वास दिलाता हूं कि भारतीय सेना हर चुनौती का सामना के लिए पूर्णता तैयार है.'