पेमेंट का नया तरीका, अब बिना पिन के करे UPI पेमेंट
Sep 24, 2022, 15:31 PM IST
UPI payment: बदलती टेक्नोलॉजी के साथ लोग लेन-देन के लिए अक्सर UPI का सहारा लेते हैं. लेकिन कई बार पेमेंट छोटी मोटी ही होती है जिसे करते हुए कई बार UPI बहुत समय लेता है. लेकिन अब इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए RBI ने UPI Lite लॉन्च किया है.