Urfi Javed ने फिर पारा किया हाई! पहना ट्रांसपेरेंट पन्नी का कपड़ा, उसमें भी जिंदा मछली देख मचले लोग
Urfi Javed ने फिर पारा किया हाई! पहना ट्रांसपेरेंट पन्नी का कपड़ा, उसमें भी जिंदा मछली देख मचले लोग | सोशल मीडिया में सनसनी मचाने वली उर्फी जावेद (Urfi Javed) का एक और वीडियो सामने आया है. वीडियो में उर्फी Aquarium Look में नजर आ रही है. उन्होंने पॉलीथीन की ब्रा ( Polythene Bra) में रंगीन मछलियों डाली हैं और उसे पहना (Uorfi Ne Pahni Machli) है. इससे अब फिर सनसनी मची हुई है. देखिए वीडियो.