Urfi Javed Christmas Look: उर्फी जावेद ने क्रिसमस डे पर की फैंस की विश पूरी, कहा मैं हूं आपकी सेंटा
Dec 26, 2022, 10:41 AM IST
Christmas Look Viral Urfi Javed: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed Latest Hot Look) अपने अंतरंगी आउटफिट को लेकर हमेशा ही चर्चोओं में बनी रहती है. हर बार वो कुछ ऐसा पहन लेती हैं जिसके चलते उन्हें ट्रोल भी होना पड़ता है. उर्फी खुद के साथ कुछ न कुछ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं. अब ऐसे में उर्फी का ये क्रिसमस लुक (Urfi Javed Christmas Look viral) वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो इस रेड कलर के लेदर फिट ड्रेस पहनी हुई हैं वहीं इस ड्रेस में कई जगह से कट्स लगे हुए हैं साथ ही उर्फी जावेद ने बालों को ओपन किया हुआ है और चेहरे पर एक बोल्ड एक्सप्रेशन के साथ वॉक कर रही हैं. इंस्टाग्राम पर उर्फी (Urfi Javed Instagram) ने वीडियो शेयर कर लिखा है आपका सेंटा यहां पर है कोई भी विश मांगिए. देखिए वीडियो...