अनाज के बोरे से उर्फी जावेद ने बनाया ऐसा फैशनेबल ड्रेस, लोगों की नहीं हट पाई नजरें VIDEO
Sep 23, 2022, 11:33 AM IST
उर्फी जावेद इंटरनेट पर काफी एक्टिव रहती है. उनकी डिजाइनर ड्रेस सभी का ध्यान अपनी ओऱ खींचती है.
उर्फी जावेद जब भी अपने घर से निकलती है तो सबसे पहले पैपराजी उनकी तस्वीरों के लेने के लिए बेताब रहते है. अब उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि जिस में आम लोग अपना अनाज भर के रखते है, उस बोरे को डिजाइन करके उर्फी उसका शानदार ड्रेस बना लेती है. देखिए Video