Urfi Javed ने नाखूनों से ढका अपना शरीर, फिर खुद को बताया Most vulgar
Dec 31, 2022, 14:22 PM IST
Urfi Javed new dress: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed)अपने बोल्ड लुक (bold) और अपने अतरंगी आउटफिट ( worst outfit) को लेकर हमेशा ही चर्चोओं में बनी रहती है. हर बार वो अपने एक अलग अंदाज से फैंस को हैरान कर देती हैं,तो वही कई बार कपड़ो के चलते एक्ट्रेस ट्रोल भी होती रहती हैं. अब इसी बीच ऊर्फी का ये नया वीडियो खुब वायरल हो रहा है, जिसमें वो ने नेल्स से बनी ड्रेस पहन हुई नज़र आ रही हैं. जिस कातिलाना लुक में उर्फी कैमरे के सामने पोज दे रही है, हर किसी की निगाहे उन्हीं पर टिक गई है. तो वहीं कई लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे है. हालांकि उर्फी को इसे कभी फर्क नहीं पड़ा. आप भी देखिए साल के अंत में उर्फी का नया वीडियो...