Urfi viral video: उर्फी के नये लुक ने यूर्जस को बनाया फैन, देखिए
Aug 26, 2022, 13:44 PM IST
उर्फी जावेद आए दिन अपने नये स्टाइल से सोशल मीडिया पर कहर बरसाती रहती हैं. कभी कांच से बनी ड्रेस से तो कभी फूलों से बनी ड्रेस से... इसी तरह उर्फी के इस नये लुक ने तो यूजर्स को अपना फैन बना दिया है. एक्ट्रेस को गाउन में लोग बहुत पसंद कर रहें हैं और उर्फी के इस नए अवतार में वो बेहद खूबसूरत भी लग रहीं हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.