एक बार फिर किस्मत आजमाने लौट रही रंगीला गर्ल, ओटीटी पर `तिवारी` बन करेंगी डेब्यू
Oct 06, 2022, 23:11 PM IST
रंगीला गर्ल के नाम से फेमस एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर करीब 14 साल बाद एक्टिंग की दुनिया में कदम रख रही हैं आपको बता दें वेब सीरीज तिवारी से कमबैक कर रही है. वहीं उनका फर्स्ट लुक बह सामने आ गया है, जिसमें वो जख्मी दिखाई दे रही हैं लेकिन उनकी आंखों से लग रहा है कि वह एक्शन में हैं और कुछ करने के लिए तैयार हैं.उनका लुक काफी इंप्रेसिव लग रहा है. आइए जानते हैं और इस फिल्म के बारे में देखिए वीडियो.....