पहले गाया भारतीय राष्ट्रगान जन-गण-मन, फिर सिंगर मैरी मिलबेन ने पैर छुकर लिया PM मोदी का आशीर्वाद VIDEO
Mary Millben Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका में आखिरी कार्यक्रम खत्म हो गया. यहां समापन समारोह में प्रमुख अफ्रीकी-अमेरिकी हॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर मैरी मिलबेन ने हमारा राष्ट्रगान जन-गण-मन गाया. इसके बाद मैरी मिलबेन ने पीएम मोदी के पैर छुकर आशीर्वाद लिया. मैरी मिलबेन ने कहा, यहां आना और पीएम मोदी के US दौरे के समापन कार्यक्रम का हिस्सा बनना सम्मान की बात है. देखिए VIDEO