उत्तरकाशी का दर्द...! गृह ग्राम पहुंचाए गए शव, पसरा रहा मातम
Jun 07, 2022, 10:05 AM IST
रविवार देर शाम उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हुए हादसे ने मध्य प्रदेश के पन्ना और छतरपुर गहरा दर्द दे दिया. यमुनोत्री हाइवे पर हुए इस हादसे में 26 लोगों की जा चली गई. इन 26 लोगों में से 24 श्रद्धालु MP के पन्ना और एक छतरपुर के रहने वाले थे. घटना के बाद सीएम शिवराज उत्तरकाशी पहुंचे. उन्होंने पीड़तों की हर संभव मदद का भरोसा दिया. मध्य प्रदेशे खजुराहो सांसद वीडी शर्मा भी उत्तराखंड पहुंचे. उसके बाद वायुसेना के विमान से खजुराहो श्रद्धालुओं के शव खजुराहों एयरपोर्ट लाए गए. यहां से उनके शवों को एंबुलेंस के जरिए उनके गृह ग्राम पहुंचाया, जहां मंदलवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.