Uttarkashi Bus Accident: शवों के आने के इंतजार में परिजन, सुनिए परिजनों का दर्द..
Jun 06, 2022, 16:32 PM IST
उत्तराखंड में बस हादसे के बाद एमपी के पन्ना जिले में मातम पसर गया है. मध्य प्रदेश सरकार पूरी तरह से परिजनों की मदद, घायलों के इलाज और शवों को उनके गृह ग्राम तक पहुंचाने में लगी है. हादसा सामने आने के बाद सीएम शिवराज उत्तराखंड के लिए रवाना हो गए थे. आज सुबह क्षेत्रीय सांसद और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी वहां पहुंचे. वो वहां से शवों को लेकर वायुसेना के विमान से खजुराहो पहुंचेंगे, जहां से शवों को पन्ना के गांवों में पहुंचाया जाएगा. मृतकों के परिजनों की हालत खराब है, उनकी भूंख प्यास और नींद गायब हो गई है. सुनिए परिजनों का दर्द उन्होंने मीडिया से बात करते हुए क्या कहा.