वैद्यराज हेमचंद मांझी करते हैं जड़ी बूटियों से कैंसर का इलाज़, देखिए वीडियो
Jun 27, 2022, 00:11 AM IST
कैंसर एक जानलेवा बीमारी है और हर प्रकार के कैंसर के इलाज के लिए कई उपचार भी मौजूद है. कैंसर पीड़ित का इलाज बेहतर भी हो सकता है अगर लक्षणों का जल्दी पता चल जाए. वहीं कई अध्यनों में साबित हुआ है कि कैंसर के इलाज में दवाओं के अलावा कुछ जड़ी बूटियां भी कारगर हो सकती है. दरअसल छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर के वैद्यराज हेमचंद मांझी 15 वर्ष की उम्र से जंगलों से मिलने वाली विशेष प्रजाति की जड़ी बूटियों से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का इलाज करते आ रहे है. आपको बता कि अलग-अलग राज्य व महानगरों के कैंसर पीड़ित मरीज नक्सल प्रभावित छोटेडोंगर पहुंच वैधाराज हेमचंद मांझी की दवाई लेने पहुंच रहे है. चलिए खुद जानते हैं वैद्यराज हेमचंद मांझी की कैसे ये जड़ी बूटियां कैंसर के इलाज के लिए कारगर हो सकती है.