मरने के बाद भी वैशाली देखेंगी ये हसीन दुनिया!
Oct 19, 2022, 10:46 AM IST
स्टार प्लस के फेमस टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में संजना का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर के सुसाइड ने हर किसी को हैरान कर दिया है. बता दें कि महज 30 साल की वैशाली का शव इंदौर की साईं बाग कॉलोनी में उनके घर पर मिला. वैशाली के चले जाने से परिवार सहित करीबी दोस्त और उनके चाहने वाले फैंस उनकी निधन से काफी दुखी हैं. बता दें 16 अक्टूबर को वैशाली का अंतिम संस्कार किया गया. इसी बीच खबर कि एक्ट्रेस के दाह संस्कार से पहले उनकी परिवार वालों ने उनकी आंखें डोनेट कीं क्योंकि वैशाली की एक आखिरी विश थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शाली ठक्कर के कजिन ने एक इंटरव्यू में बताया वैशाली अपनी आंखों से बेहद प्यार करती थीं और वह कहती भी थीं मरने के बाद अपनी आंखें डोनेट करेंगी...