नदी में तैर कर किससे लड़ने जा रही वानर सेना, सोशल मीडिया पर वायरल बंदरों का Video
Thu, 27 Jan 2022-11:50 am,
सोशल मीडिया (Social Media) पर जानवरों के भी वीडियोज लगातार शेयर होते रहते हैं. इनमें कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं, जिन्हें बार-बार देखने का मन करता है. वहीं, कुछ वीडियो देखकर लोग चौंक जाते हैं. इसी कड़ी में बंदर का काफी मजेदार वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप हैरान भी होंगे. वीडियो में एक साथ कई बंदर नदी को तैर कर पार कर रहे हैं. यूजर्स लिख रहे है कि देखो वानर सेना कहां जा रही है. देखिए Video