Video: अब उज्जैन में भी रुकेगी `वंदे भारत ट्रेन` 27 जून को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी!
Jun 24, 2023, 12:00 PM IST
Ujjain Vande Bharat Train: धार्मिक नगरी अवंतिका उज्जैनी में हर रोज बड़ी संख्या में तीर्थयात्री अलग-अलग साधनों से पहुंचते हैं. कोई बस से कोई रेल से तो कोई इंदौर एयरपोर्ट के माध्यम से व निजी वाहनों से लेकिन नगरी में आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए अब एक और बड़ी सौगात 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देने वाले हैं. सांसद अनिल फिरोजिया ने जानकारी देते हुए बताया कि वंदे भारत ट्रेन का एक स्टॉपेज अब उज्जैन रेलवे स्टेशन पर भी होगा. 27 जून को प्रधानमंत्री मोदी भोपाल से वंदे भारत को हरी झंडी देंगे जो सीधा उज्जैन आकर रुकेगी और उज्जैन से इंदौर जाएगी. वंदे भारत ट्रेन के लिए सांसद अनिल फिरोजिया ने रेल मंत्री व प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा था जिसके बाद यह बड़ी सौगात तीर्थ यात्रियों को मिली है.