VIDEO: इस पंडित जी को शंख बजाते देख शंकर महादेवन का `Breathless` भूल जाएंगे
Nov 30, 2020, 21:02 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 नवंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में थे. मौका था देव दीपावली का. गंगा किनारे स्थित सभी 84 घाट दीयों की रौशनी में नहाए हुए थे. ऐसा लग रहा था मानों जमीन पर स्वर्ग उतर आया हो. मां गंगा की लहरों पर लेजर शो के जरिए महादेव की अद्भुत कृतियों को उकेरा गया. जब गंगा आरती होने लगी तो एक ऐसा नजारा दिखा जिसने सबको हैरान कर दिया. एक पंडित जी ने बिना सांस लिए इतनी देर तक शंख बजाया कि शंकर महादेवन का मशहूर 'ब्रेथलेस' सॉन्ग को आप भूल जाएंगे. देखिए पंडित जी के शंख बजाने का यह दिलचस्प वीडियो...