सड़क के बीच हुआ तेज धमाका! चारो तरफ धूल और धुआं, लोगों के बीच दहशत का माहौल
Sat, 20 May 2023-11:21 am,
Varanasi Sewer Exlosion Video: वाराणसी के चौक थाना क्षेत्र के भुलेटन इलाके में उस वक्त सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और लोग बुरी तरह सहम गए जब सड़क के बीचों बीच बना सीवर का ढक्कर अचानक तेज धमाके के साथ कई फीट ऊंचा हवा में उड़ गया. अगले ही पल वहां हर तरफ धूल और धुएं का गुबार था, और लोग बुरी तरह डरे सहमे दिखे. सूचना पर जलकल के एक्सईएन दिनेश त्रिपाठी घटनास्थल पर पहुंचे, घटना की जांच शुरू कराई.