होटल कमरे के गेट में था वास्तु दोष, शख्स तीसरी मंजिल की खिड़की से निकला बाहर, देखिए फिर क्या हुआ VIDEO
Apr 15, 2023, 20:03 PM IST
रतलाम: रतलाम में शनिवार सुबह एक मानसिक विक्षिप्त का 1 घण्टे ड्रामा चला. मानसिक विक्षिप्त होटल के तीसरे माले की खिड़की में पैर लटका कर बैठ गया था. जिसके बाद पुलिस व निगम कर्मचारियों की मदद से काफी देर उसे बातों में उलझाकर निगम की क्रेन से उसे सुरक्षित नीचे उतारा गया. मानसिक विक्षिप्त का नाम रूपल जैन है और वह वास्तु शास्त्री बताया जा रहा है.