इन चीजों से घर में आती है निगेटिव एनर्जी; आज ही कर दें दूर!
Vastu Tips: अक्सर देखा जाता है कि लोग घर की मंगलकामना के लिए तरह तरह के उपाय करते हैं. ताकि उनके घर में शांति बनी रहे. ऐसे में अगर आपके घर में ये चीजें है तो आपके घर में अशांति हो सकती है, एस्ट्रोलॅाजर रुचिका अरोड़ा के मुताबिक घर में इन चीजों की वजह से निगेटिव एनर्जी आती है. देखिए वीडियो.