Video: BJP में शामिल हुए कांग्रेस के कई नेता, VD शर्मा बोले-कारवां बढ़ता जा रहा है
VD Sharma: मध्य प्रदेश में कांग्रेस के कई नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं, मंगलवार को भी कांग्रेस के कई नेताओं को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई. जिसके बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि छिंदवाड़ा जिले के कई नौजवानों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है, इसलिए मैं उनका पार्टी में स्वागत करता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी का परिवार बढ़ा होता जा रहा है, हमारा भाजपा का कारवां बढ़ता जा रहा है, जबकि कांग्रेस अपना अस्तित्व खो रही है.