नेशनल हेराल्ड केस में मोतीलाल वोहरा का जिक्र कर बोले वीडी शर्मा- राहुल गांधी पर आरोप हुए सिद्ध
Jun 17, 2022, 00:05 AM IST
नेशनल हेराल्ड घोटाले के आरोप में ईडी की पूछताछ में राहुल गांधी द्वारा मोतीलाल वोरा का नाम लिए जाने पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि देश के अंदर इतने बड़े दल के नेता द्वारा स्वीकारोक्ति देना पर ये घोटाला हुआ है. हमने नहीं किया मोतीलाल वोरा ने किया. ये स्पष्ट करता है कि जो आरोप राहुल गांधी के ऊपर लगे हैं और ईडी ने जिन आरोपों पर उनसे पूछताछ कर रही है. ये बयान सिद्ध करता है कि आपने स्वीकारोक्ति दी. वोरा जी तो आप के ही सिपहसालार थे. उन्होने कहा कि इस घोटाले में जितने ट्रांजैक्शन हुए वह वोरा जी के पास गए या गांधी परिवार के पास गए ये पूरा देश देख रहा है. सरकार और ईडी गंभीरता से जांच कर रही है. वीडी शर्मा ने कहा कि देश को जवाब देना होगा.