VD शर्मा ने पन्ना में मनाया योग दिवस, जुगल किशोर मंदिर में किया योगाभ्यास, देखें Video
VD Sharma: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पन्ना के जुगल किशोर मंदिर में योग दिवस मनाया. उन्होंने पन्ना के प्रसिद्ध जुगल किशोर भगवान के मंदिर प्रांगण में आयोजित योग कार्यक्रम में योगाभ्यास किया. वीडी शर्मा ने कहा योग सम्पूर्ण मानवता को भारत की ओर से अनुपम उपहार है, यह स्वस्थ जीवन के साथ ही मन और शरीर के बीच के सही संतुलन की कुंजी है. योग हमारी पुरातन और महान संस्कृति का द्योतक होने के साथ ही कला और संस्कृति का प्रमुख संगम भी है. पीएम मोदी के प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र के माध्यम से दुनियाभर ने योग को अपनाया है. मेरा सभी नागरिकों से आग्रह है कि योग के जरिये स्वच्छ तन और मन के साथ ही अपने शहर को स्वच्छ और हराभरा बनाने का भी संकल्प लें.