ऑनलाइन करवा सकेंगे RTO का सारा काम, अब नहीं लगाने पड़ेंगे दफ्तर के चक्कर
Sat, 07 Jan 2023-9:11 pm,
लोगों को अक्सर गाड़ी और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे तमाम तरह के कामों के लिए आरटीओ ऑफिस के इर्द गिर्द घूमना पड़ता हैं .और इस लम्बे चकर के चलते कई जरुरी काम भी हमारे छूट जाते हैं कि अब इसके लिए भी टाइम निकालों..अब ऐसे में ख़ुशख़बरी ये है कि अब आप बिना RTO ऑफिस जाएं ही घर पर ही ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े काम ऑनलाइन के जरिए आसानी से कर सकते हैं. VIDEO