Viral Video: हील्स से किया गया बहुत दिलचस्प काम, वीडियो देखकर लोग हो रहे हैं लोट-पोट
Viral Video: ट्विटर हैंडल ENeZattor द्वारा शेयर किया गया एक वीडियो में एक महिला द्वारा हाई हील्स बहुत ही यूज किया गया है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पैर में हाई हील्स के जूते पहने हुए और दूसरे को हाथ में पकड़कर, वह जहां भी कदम रखती है, वहां बड़े मजे से छेद कर देती है. एक दूसरी महिला प्रत्येक छेद में बीज बोती है. बता दें कि इस फनी वीडियो को 7.9 मिलियन बार देखा गया है.