मारपीट का वीडियो वायरल, महिला लगाती रही गुहार, लोग बनाते रहे वीडियो
Oct 02, 2022, 19:05 PM IST
टीकमगढ़: आपसी बुराई को लेकर गांव के एक युवक ने महिला के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, यह पूरा मामला बल्देवगढ़ थाना क्षेत्र के हटा गांव का है जहां आपसी बुराई को लेकर गांव के रझाडी कुशवाहा ने गांव की रामकली कुशवाहा के साथ गाली गलौच करते हुये झाड़ियों में ले जाकर जमकर मारपीट की. महिला चीखती-चिल्लाती जान बचाने की गुहार लगाती रही और मौके पर मौजूद लोग महिला को बचाने की बजाय वीडियो बनाते रहे. मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.