Video: स्कूल में निकला बेबी कोबरा सांप, बच्चों और टीचर को फन फैलाकर डराया
शिखर नेगी Mon, 11 Sep 2023-7:55 pm,
Cobra video: कोरबा जिले के दर्री क्षेत्र में संचालित ग्राम्य भारती सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में उस समय अफरा तफरी मच गई जब स्कूल के प्रवेश द्वार पर बैठे बेबी कोबरा को देखा गया. आनन फानन में स्नेक रेस्क्यू टीम को बुलाया गया. जिन्होंने स्कूल पहुंचकर बेबी कोबरा का रेस्क्यू किया. जिसके बाद बच्चों और शिक्षकों ने राहत की सांस ली. देखिए video