Video: विदिशा में बदहाल शिक्षा व्यवस्था, बिना शिक्षक भगवान भरोसे बच्चों का भविष्य
Jul 12, 2018, 13:45 PM IST
मध्यप्रदेश में सरकार एजुकेशन सिस्टम को सुधारने की चाहे जितनी ही कोशिशें कर रही हो, लेकिन प्रदेश में आज भी शिक्षा व्यवस्था एकदम लचर नजर आती है. विदिशा से महज तीन किलोमीटर दूर सुनपुरा गांव में बच्चों और ग्रामीणों की मांग पर साल 2014 में सरकार ने इस गांव को हाई स्कूल की सौगात तो दी, लेकिन आज भी इस स्कूल में शिक्षकों की पदस्थी नहीं हुई है और न ही इसकी बिल्डिंग का निर्माण हुआ है. आलम यह है कि दो से तीन क्लास के बच्चे एक ही साथ बैठकर पढ़ाई करते हैं.