video: डांसरों के साथ ठुमके लगाते दिखे कांग्रेस MLA, कुछ दिन पहले बताया था जान को खतरा
Nov 11, 2022, 13:54 PM IST
dance video: हमेशा अपने अलग अंदाज के साथ विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने बाले श्योपुर के कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का एक बार फिर अलग अंदाज देखने को मिला, जहां वह इस बार धार्मिक मेले में डांसरों के साथ ठुमके लगाते हुए नजर आए. श्योपुर के मानपुर इलाके में रामेश्वर धाम पर त्रिवेंणी नदी के संगम पर तीन दिनों तक लगने वाले धार्मिक आस्था के मेले में मनोरंजन के नाम पर डांसरों को नचवाया गया. जहां मनोरंजन के नाम पर खुल कर अश्लीलता दिखाई गयी, आस्था और धर्म के नाम पर लगने वाले मेले में अश्लील गानों के बीच डांसर नाचती रही. मेले में विधायक भी पहुंचे थे और वह भी मंच पर डांसरों के साथ नाचते हुए नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.