बच्ची ने पहली बार खाई आइसक्रीम, रिएक्शन देख आप भी कहेंगे- हाय, कितनी क्यूट है...
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रोजाना कई ऐसे फोटो-वीडियो मिल जाते हैं जो आपका दिन बना देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इस क्यूट सी बच्ची का देखिए आप. बच्ची ने पहली बार आईसक्रीम खाई. पहले आइसक्रीम जब उसे ठंडी लगी तो वह मुंह बनाकर रोने ही वाली थी, लेकिन उतने में सब हंसने लगे. साथ ही बच्ची को गोद में ली महिला ने जब बड़े चाव से आइसक्रीम खाई तो बच्ची उसे देख हंसी और उसने भी खाई. अब बच्ची का क्यूट का रिएक्शन वायरल हो रहा है. वीडियो देखने के बाद आप भी यही कहेंगे- हाय, कितनी क्यूट है...