VIDEO: MP में ऐसे कैसे काम चलेगा, ``डायल 100`` को धक्का लगा रहे पुलिसकर्मी
Aug 04, 2022, 17:36 PM IST
VIDEO: दमोह जिले के तेंदूखेड़ा तहसील से एक वीडियो सामने आया है. जहां कुछ पुलिसकर्मी ''डायल 100'' गाड़ी को धक्का लगाते हुए नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि थाने में खड़ी ''डायल 100'' गाड़ियों की हालत पूरी तरह से खस्ताहाल हो चुकी है. जिससे कही आने-जाने में पुलिसकर्मियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पुलिसकर्मियों का ''डायल 100'' गाड़ी को धक्का लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.