Video: इंजेक्शन के बहाने डॉक्टर ने की महिला से छेड़छाड़, देखिए फिर पति ने कैसा किया हाल
एक महिला अपने पति के साथ पेट दर्द की परेशानी के चलते श्योपुर जिला अस्पताल के डॉक्टर ए. आर करोरिया के सरकारी घर पर चलने वाली क्लिनिक पर उन्हें दिखाने पहुंची थी और डॉक्टर करोरिया ने महिला के पति को इंजेक्शन लाने के लिए बाहर भेजा था. ऐसे में मौका पाकर अकेली महिला से चेकअप के बहाने अश्लील हरकत कर दी थी. फिर क्या था, पति के वापस आते ही महिला ने डॉक्टर की हरकतों की शिकयत पति से कर दी. घटना के बाद महिला के पति और परिजनों ने डॉक्टर की पिटाई कर दी. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.