MP News: विधायक की गिनाई कमियां तो युवक से छीना गया माइक, वीडियो हुआ वायरल
Aug 09, 2023, 09:45 AM IST
MP News: सीहोर के रोला गांव में एक युवक जब भरी सभा में मौजूदा विधायक और क्षेत्र में हुई कार्यों पर कमियां गिनाने लगा तो कार्यकर्ताओं ने उससे माइक छीन लिया. वहीं बैठे विधायक रघुनाथ मालवीय भी युवक से नाराज दिखे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.