VIDEO: गुजरात के दो बड़े गुंडों से पहले ही लड़ चुका हूं, CM उनसे बड़ा गुंडा नहीं- हार्दिक पटेल
Jun 09, 2018, 17:15 PM IST
किसान क्रांति सेना के अध्यक्ष और पाटीदार नेता भोपाल के नीलबढ़ पहुंचे. जहां वह पूर्व सरपंच अनोखी मानसिंह के घर पहुंचे और उनसे मुलाकात की. इस दौरान हार्दिक ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि देश में जब तक किसान और युवा बदहाल हैं तब तक वह विरोध करते रहेंगे. साथ ही सीएम शिवराज को निशाने पर लेते हुए हार्दिक ने कहा कि "लोगों को लगता है कि मुझपर अंडा और पत्थर फेंक कर वह सोचते हैं मैं डर जाउंगा, लेकिन वह जानते नहीं हैं कि मैं पहले ही गुजरात के दो बड़े गुंडों से लड़ चुका हूं. सीएम शिवराज उनसे बड़ा गुंडा नहीं है."