11 फीट का अजगर देखकर हैरान रह गए ग्रामीण, मुश्किल से हुआ रेस्क्यू, देखें Video
Python Video: शिवपुरी जिले में आने वाले काली पहाड़ी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां एक 11 फीट लंबा अजगर दिखा. इतना लंबा अजगर देख ग्रामीण भी हैरान रह गए. आनन-फानन में सर्प मित्र को बुलाया गया. जहां सर्पमित्र को भी अजगर को पकड़ने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. बताया जा रहा है कि यह अजगर एक भारतीय रॉक पाइथन था, जिसकी लंबाई 11 से 12 फीट तक थी, यह खतरनाक माना जाता है जो शिकार को जकड़कर उसकी हड्डियां तोड़कर निगल जाता है.