12 फीट लंबा 50 किलो वजन, अजगर को देखकर हैरान रह गए लोग, देखें Video
Python Video: अलीराजपुर शहर के कब्रस्तान रोड पर जनरल हॉस्पिटल के पास एक बड़ा अजगर निकला. अजगर करीब 12 फीट लंबा और 50 किलो वजनी था. अजगर झाड़ियों में छिपकर बैठा था. कड़ी मशक्कत के बाद नीलेश परमार ने अजगर का रेस्क्यू किया. रेस्क्यू के दौरान अजगर 3 से 4 बार आक्रामक हुआ और रेस्क्यू करने वाले निलेश परमार के पैर को जकड़ भी लिया. लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ लिया.