अजब MP के गजब पुलिस वाले, जुआ खेलने का Video हुआ वायरल
Tikamgarh: टीकमगढ़ जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें 6 पुलिसकर्मी जुआ खेलते हुए नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह सभी 6 पुलिसकर्मी कोतवाली और देहात थाने में पदस्थ थे. मामला सामने आने के बाद टीकमगढ़ के एसपी रोहित काशवानी ने सभी 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. जो सस्पेंड किए गए पुलिसकर्मी है उनके नाम है मनोज अहिरवार थाना कोतवाली, अनिल पचौरी कोतवाली, सूरज राजपूत कोतवाली, भुवनेश्वर अग्निहोत्री थाना देहात, सलमान खान थाना दिगौड़ा और रितेश मिश्रा पुलिस लाइन.