CG Video: व्यापारी के घर में घुसा 8 फीट लंबा अजगर, मच गया हड़कंप
CG Video: कोरबा के सीतामढ़ी निवासी एक बोरा व्यापारी के घर बड़ी अजगर घुस गया, जो बोरे के ढेर पर बैठा नजर आया. अजगर को देख पूरे घर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. फिलहाल मौके पर स्नेक रेस्क्यू टीम ने अजगर का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया. देखें वीडियो...