लोगों के देख अचानक से पेड़ पर चढ़ गया भालू, फिर देखिए क्या हुआ
Bear Video: बैतूल जिले के चोपना थाना क्षेत्र में आने वाले लखमीपुर गांव में एक भालू घुस गया, जिसके बाद यहां हड़कंप मच गया. क्योंकि भालू के घुसने के बाद से ही ग्रामीण दहशत में आ गए. वहीं भालू भी ग्रामीणों को देखकर पेड़ पर चढ़ गया और रातभर पेड़ पर ही बैठा रहा. बता दें कि यह इलाका सतपुड़ा टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट से लगा हुआ है, ऐसे में जंगली जानवर यहां आ जाते हैं. भालू की जानकारी भी तुरंत ही ग्रामीणों ने वन विभाग को दे दी थी.