Mandsaur Video: न्याय की आस में कलेक्ट्रेट पहुंचा किसान! अफसरों ने नहीं सुनी बात तो अपनाया ये तरीका
Mandsaur Video: मध्य प्रदेश के मंदसौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक बूढ़ा किसान जनसुनवाई के दौरान अपनी गुहार लेकर लोटता हुआ मंदसौर कलेक्टर ऑफिस पहुंचा. और वो गुहार लगाता रहा. दरअसल ये वीडियो मंगलवार को कलेक्ट्रेट में हुई जनसुनवाई का बताया जा रहा है, वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि किसान भूमाफियाओं के खिलाफ शिकायत करने कलेक्टर ऑफिस पहुंचा था. किसान का आरोप है कि पिछले काफी समय से एक सरकारी बाबू के बेटे ने उसकी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है, जिसकी उसने कई बार शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके चलते उसने अपने मामले पर ध्यान खींचने के लिए ये तरीका अपनाया.