ये हाथियों की मस्ती है, तालाब में मचा दी उथल-पुथल, देखें मजेदार Video
Elephant Video: कोरबा के कटघोरा वन मण्डल के पसान वन परिक्षेत्र के तनेरा गांव से लगे तालाब में हाथियों द्वारा जलक्रीड़ा करते हुए दिलचस्प वीडियो सामने आया है. जो काफी वायरल हो रहा है, इस वीडियो में हाथी तालाब में नहाते हुए नजर आ रहे हैं. खास बात यह है कि इस तालाब में जलक्रीड़ा करते हुए हाथियों के झुण्ड में नन्हा बेबी एलिफेंट भी नजर आया. वहीं हाथियों की मौजूदगी होने के कारण वन अमला अलर्ट है और गांव में मुनादी कर जंगल की तरफ न जाने की समझाइश लोगों को दे दी है.