Betul Video: थाने में युवक के साथ बर्बरता! खिड़की से बांधकर बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल
Betul Video: बैतूल पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. दरअसल जिले के मुलताई थाना पुलिस पर एक युवक ने बिना किसी सबूत के उसके हाथ खिड़की से बांधने और हाथों में पाइप डालकर बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने बिना किसी सबूत के युवक पर मादक बेचने का आरोप लगाकर उसकी पिटाई की. पुलिस द्वारा दी गई अमानवीय सजा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मुलताई निवासी युवक ने इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से भी की है. फिलहाल पुलिस अधीक्षक ने युवक को पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.