उज्जैन: SDM और EX MLA के बीच तीखी बहस का VIDEO सोशल मीडिया पर VIRAL
Jul 13, 2022, 17:25 PM IST
एसडीएम और पूर्व विधायक के बीच हुई तीखी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.वीडियो सामने आने के बाद एसडीएम निधि को लोग कह रहे हैं,"ऐसी धाकड़ है लेडी ऑफिसर". एसडीएम का आरोप है कि पूर्व विधायक ने शासकीय कार्य के दौरान नौकरी से निकालने की दी धमकी दी थी.यह मामला उज्जैन जिले के बड़नगर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बंग्रेड का है. यह विवाद एसडीएम निधि और भाजपा से पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई के बीच में हुआ.