टाइगर बजरंग का दिख रहा जलवा, 25 किलोमीटर में फैली है टेरेटरी, देखें Video
Tiger Video: कान्हा टाइगर रिजर्व में यूं तो बाघ-बाघिनों की भरमार है, लेकिन फिलहाल पार्क के कान्हा मैदान में एक ही बाघ की तूती बोलती है जिसका नाम है जूनियर बजरंग, ये शानदार बाघ इन दिनों पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है और हर कोई इसका दीदार करना चाहता है. बजरंग बाघ के मैदान में ही तीन बाघिनों सुनैना, मोहनी ओर नीलम का भी बसेरा है जो जूनियर बजरंग की पटरानियां कही जाती हैं, कहा यह भी जाता है कि जंगल में बजरंग की टेरेटरी करीब 25 किलोमीटर क्षेत्र में होती है जहां कोई दूसरा बाघ भटक भी नही सकता लेकिन यंहा जूनियर बजरंग का इतना बर्चस्व है कि यहां 25 किलोमीटर तो क्या दूर दूर तक दूसरा कोई बाघ नजर नहीं आता है.