राशन की दुकान पर पहुंचे भालू, करने लगे गुड़ और तेल की डिमांड, देखें Video
अर्पित पांडेय Tue, 12 Nov 2024-1:01 pm,
Bears Video: भालू अगर राशन दुकान पर पहुंच जाए तो क्या होगा. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के नरहरपुर ब्लॉक के अमोड़ा गांव में कुछ ऐसा ही हुआ है, जहां भालूओं का पूरा कुनबा राशन दुकान पर पहुंच गया. बीते सप्ताह भी इसी राशन दुकान में भालू आया था, उसने राशन दुकान से गुड़ और तेल खाया था. इस बार भालूओं की संख्या 1 से बढ़कर 5 हो गई. क्योंकि इस बार भालू परिवार समेत राशन की दुकान पर पहुंच गया. हालांकि बार-बार रिहायशी इलाके में भालूओं के आने से ग्रामीणों में डर की स्थिति बनी हुई है. हालांकि अब तक भालू ने किसी को कोई नुकसान यहां नहीं पहुंचाया है मगर वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों एहतियातन भालू से दूर रहने कहा है.