39 सेकेंड में साइकिल ले उड़ा चोर, Video में रिकॉर्ड हुआ पूरा मामला
Damoh: दमोह जिले में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. आलम यह है कि कड़ाके की ठंड में रात के अंधेरे में चोर सूने घरो पर धावा बोल रहे हैं तो दिन के उजाले में भी चोरों को कोई डर नहीं हैं. दमोह शहर के बगिया मुहल्ले में एक चोर ने महज 39 सेकेंड में एक गली में रखी साइकिल चुरा ली.