अचानक जलने लगी 33 KB की लाइन, Video में देखिए आग की लपटे
Balodabazar: बालौदाबाजार का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो 33 केवी लाइन के जलने का है. दरअसल, अचानक से 33 केवी लाइन में आग लग गई. करीब 10 मिनट तक पूरी लाइन जलती रही. बताया जा रहा है कि ओवरलोड की वजह से 33 केवी की लाइन चलने लगी. बताया जा रहा है कि जहां केवी की लाइन जल रही थी वहां से 50 मीटर की दूरी पर ही एक दुकान थी.