Video: मध्य प्रदेश में चड्डी-बनियान गैंग की दस्तक, कटनी जिले में एक घर को बनाया निशाना
Katni News: लंबे समय बाद मध्य प्रदेश के कटनी में चड्डी बनियान गैंग ने फिर दस्तक दी है. उन्होंने रचना नगर के अग्रवाल परिवार के घर को निशाना बनाया. आधी रात को चड्डी बनियान गैंग के चार लोगों ने पहले घर के गेट की कुंडी काटकर मोटरसाइकिल निकाली, फिर अलमारी से पैसे और जेवर निकालकर बड़े ही आसानी से चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पीड़ित अग्रवाल परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद जांच में CCTV फुटेज सामने आई है. फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है.