राजगढ़ में शिक्षा व्यवस्था की खुली पोल, बच्चों के हाथ में किताबों की जगह झाड़ू, वीडियो वायरल
Rajgarh School Video: जहां एक तरफ शाला प्रवेश उत्सव में तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर बच्चों का स्कूल में स्वागत किया गया, लेकिन वाकई एमपी में राजगढ़ अजब है गजब है. अब बच्चों से स्कूल में झाड़ू लगवाई जा रही है. राजगढ़ जिले के शासकीय हाई स्कूल लसूडलया जागीर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बच्चों से झाड़ू लगवाई जा रही है और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि बच्चे स्कूल में झाड़ू लगा रहे हैं. जिले के कई स्कूलों में ऐसे मामले आते रहते हैं, लेकिन प्रशासन बच्चों से झाड़ू लगवाने वाले शिक्षकों पर कोई कार्रवाई नहीं करता है, सिर्फ़ नोटिस जारी करके भेज देता है. ऐसे में शिक्षा विभाग पर सवालिया निशान खड़ा होता है, क्या शिक्षा विभाग द्वारा ही ठोस कार्रवाई न होने की वजह से ऐसे मामले दिन-प्रतिदिन सामने आते हैं.