Cobra Viral Video: रस्सी में लिपटा फन फैलाए बैठा सांप, ऐसा देखकर लोगों का हुआ बुरा हाल
Cobra Viral Video: सोशल मीडिया पर एक सांप का वीडियो तेजी से वायरल (Snake Viral Video) हो रहा है. दरअसल, फन फैलाए एक कोबरा रस्सी में लिपटा हुआ नजर आ रहा है. जब वहां मौजूद लोगों की नजर सांप पर पड़ी तो सभी हाल बुरा हो गया. देखें ये वीडियो...