CM मोहन के मंत्री से मिली स्कूली छात्रा, बेबाकी से रखी राय, देखिए Video
Damoh District: मोहन सरकार में मंत्री लखन पटेल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्कूली छात्रा उनसे बेबाकी से अपनी राय रखती नजर आ रही है. दरअसल, मंत्री लखन पटेल अपनी विधानसभा के दौरे पर थे, तभी उनकी नजर स्कूल बैग लिए पैदल सफर कर रही स्कूली छात्राओं पर पड़ी तो मंत्री ने अपनी गाड़ी रोकी कार में बैठे बैठे ही छात्राओं से पूछा की सरकार उन्हें स्कूल जाने साईकिल देती है फिर वो पैदल क्यो जा रही हैं. जिस पर एक स्कूली छात्रा ने बताया कि जब वो नवमी में थी उस वक्त साइकिल बांटी गई थी, लेकिन वो कोरोना का लॉक डाउन पीरियड था, जिस वजह से उन्हें साइकिल नहीं मिली. पढ़ने के लिए दूसरे गांव तकरीबन 5 से 6 किलोमीटर का सफर उन्हें तय करना पड़ता है. छात्रा यही नही रुकी बल्कि उसने अपने गांव में सड़क न होने की शिकायत भी मंत्री से की. जिसके बाद मंत्री ने छात्राओं को साइकिल दिलाने की बात कही है.